चम्पावत : एबीसी अल्मा मेटर ने एक गोल से जीता फाइनल मुकाबला
चम्पावत। गोरलचौड़ मैदान में खेले गए मिनी गोरल कप अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में एबीसी अल्मा मेटर की टीम ने जीआईसी की टीम को 1-0 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
बुधवार को फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंदीप ढेक ने किया। फाइनल एबीसी अल्मा मेटर और जीआईसी के बीच में खेल गया। अंतिम क्षण में एबीसी अल्मा मेटर ने एक गोल से जीत दर्ज कर फाइनल जीत लिया। एबीसी अल्मा मेटर की ओर से एकमात्र गोल आशीष शर्मा ने किया। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रेफरी रितिक तड़ागी, विकास चौधरी, रितेश महर रहे। संचालन तुषार वर्मा ने किया। इस दौरान महेंद्र सिंह बोरा, मुकुल ढेक, नरेश जोशी, नकुल महर, सुरेश तड़ागी, उमेश राय, मानवेंद्र तड़ागी, मोहित पचोली आदि लोग मौजूद रहे।
चम्पावत ने चांदमारी को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया
लोहाघाट/चम्पावत। युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से बिशुंग के टांण खेल मैदान में जय मां कड़ाई सीजन फर्स्ट फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला चम्पावत क्लब और चांदमारी इलेवन लोहाघाट के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के विस क्षेत्र अध्यक्ष चिराग फर्त्यााल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच का शुरू कराया। चम्पावत ने चांदमारी की टीम को 6-2 गोल से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। रेफरी अजय ढेक, लाइनमैन सागर ढेक, कपिल मुरारी रहे। आयोजक करन महरा, सुनील महरा,आयुष महरा, दीपांशु, मोहित सिंह, ऋतेश सिंह, वंश ने सभी का स्वागत किया।