चम्पावत में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर सभासदों ने जताई नाराजगी

चम्पावत। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने वार्डों में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। इस मुद्दे पर वार्ड सभासदों की सहमति से सफाई का रोस्टर तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया।
पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पालिका की आमदनी बढ़ाने के लिए खाली पड़ी जमीन पर विज्ञापन बोर्ड और एलईडी स्क्रीन लगाने पर सहमति जताई गई। इसके अलावा पालिका क्षेत्र में स्थित सभी शौचालयों का संचालन सुलभ इंटरनेशनल को देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड की बैठक में मोटर स्टेशन पर महात्मा गांधी की नई मूर्ति लगाने पर सहमति जताई गई। यहां स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को डिप्टेश्वर के पास बने पार्क में लगाया जाएगा।
सभासदों ने जल संस्थान से नालियों में बेतरतीब फैलीं पाइप लाइनों को ठीक करने और शांत बाजार में खुली नाली को ढकने के लिए कहा गया। अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में तहसीलदार ज्योति धपवाल, सभासद नंदन सिंह तड़ागी, रोहित बिष्ट, मोहन भट्ट, कलावती देवी, बबीता भट्ट, लोकेश पुनेठा, नामित सभासद कैलाश पांडेय, जल निगम के सहायक अभियंता नरेंद्र मोहन गड़कोटी, सिटी मैनेजर महेश चौहान, जगदीश साह, एनएच के हरिनंदन बिष्ट, विनीत पाटनी, पुष्पा धानिक, विपिन जोशी, भुवन बिनवाल, गोविंद सिंह, प्रदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।

