चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, सीओ को ज्ञापन सौंपा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नागरिकों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चो​री की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। नागरिकों ने सीओ शिवराज राणा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत डेढ़ माह से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल है। कुछ समय पहले आमबाग के मंदिर में चोरी हो गई थी। ज्ञानखेड़ा ग्राम सभा में भी चोरी का प्रयास हुआ। आमबाग में हरीश कांडपाल की चक्की से साइकिल व नकदी चोरी हो गई थी। शहरी क्षेत्र में भी कुछ समय से चोरों का गिरोह सक्रिय है। ये वाहनों से तेल व बैटरी चोरी कर ले जा रहे हैं। घरों के बाहर से बाइक व साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

Ad


ज्ञापन में चोरों के गिरोह को पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग की गई है। कहा गया है कि वर्तमान में पूर्णागिरि मेला चल रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए भी खतरा हो सकता है। इसलिए चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। ज्ञापन में चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी को ठीक करने की भी मांग उठाई है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर पुलिस की टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ज्ञापन देने वालों में हरीश जोशी, योगेश नरियाल, नीरज भट्ट, अनुज चंद, खीम चंद, मनोज जोशी, मुकेश जोशी, हरीश कांडपाल आदि शामिल रहे।

Ad