चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को रीठा पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रीठासाहिब की बाजार में घूम रही एक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। महिला मुनस्यारी की रहने वाली है।

रविवार को शाम के वक्त 112 नंबर पर गीता देवी द्वारा रीठा साहिब पुलिस को सूचना दी कि रीठा बाजार में एक विक्षिप्त महिला घूम रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष रीठा साहब द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की।

पूछताछ में महिला द्वारा अपना नाम हंसा कोरंगा पत्नी रणजीत सिंह निवासी मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ बताया तथा अपना मायका भराड़ी कपकोट में होना बताया। मुनस्यारी पुलिस की मदद से हंसा कोरंगा के परिजनों से संपर्क किया गया तथा महिला को पिथौरागढ़ ले जाकर सोमवार को उसके पति रणजीत सिंह व पुत्र मन्नू के सुपुर्द किया गया। महिला को परिजनों से मिलाने में थाना रीठा साहिब के कांस्टेबल मनोज कुमार की प्रमुख भूमिका रही। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई है।