जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

मर्जिंग सूखीढांग संस्था ने सिटीजन लाइब्रेरी जौल में मनाया चतुर्थ वार्षिकोत्सव, मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शैक्षिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध संस्था इमर्जिंग सूखीढांग का चौथा वार्षिकोत्सव सीटिजन लाइब्रेरी परिसर जौल में मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं व विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगी परीक्षा वर्ग में प्रथम पुरस्कार ललित मोहन जोशी, द्वितीय पुरस्कार मनीषा भण्डारी तथा तृतीय पुरस्कार किरन धामी को प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों के सीनियर वर्ग का प्रथम पुरस्कार रोहित जोशी, द्वितीय पुरस्कार मोहित जोशी तथा तृतीय पुरस्कार हिमांशु बोहरा को प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों के जूनियर वर्ग का प्रथम पुरस्कार करन भण्डारी, द्वितीय पुरस्कार मीनाक्षी गंगवार तथा तृतीय पुरस्कार रिया कनवाल को प्राप्त हुआ। समारोह के दौरान उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में मैरिट लिस्ट में 20 वां स्थान प्राप्त करने वाले क्षेत्र के छात्र अमित चौड़ाकोटी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष कमल किशोर, सचिव विनोद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा, हरीश चन्द्र जोशी, प्रेम कनवाल, राजेश भट्ट, किशोर जोशी, विजय जोशी, युवक मंगल दल अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व संस्था द्वारा ली गयी मासिक परिक्षा में कुल 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। समारोह दौरान जलपान की व्यवस्था संस्था द्वारा पूर्व में लाभान्वित छात्रा व वर्तमान में आईटीबीपी में कार्यरत प्रियंका अधिकारी द्वारा की गयी।