चंपावतदेहरादूननवीनतममौसम

मौसम विभाग ने जारी किया तात्कालिक अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अगले 24 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 16.7.2025, 2:41 PM बजे से 17.7.2025, 2:41PM बजे तक ) जनपद- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, चम्पावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर में अलग-अलग स्थानों पर यथा – रूड़की, लक्सर, कपकोट, कर्णप्रयाग, सोनप्रयाग, केदारनाथ, बड़कोट, बद्रीनाथ, काशीपुर, खटीमा तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है |