जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर निवासी खनन कारोबारी पर लगा साढ़े दस लाख रुपये का जुर्माना

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रशासन ने खनन कारोबारियों के अवैध स्टॉक पर बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र के एक कारोबारी पर तीन साल पुराने मामले में अवैध रूप से उपखनिज का स्टॉक करने के मामले में दस लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के बाद अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार लाल इमली पड़ाव निवासी सुनील बाल्मिकी पुत्र नत्थू लाल ने 30 मई 2019 को शारदा नदी से 1121.80 घनमीटर आरबीएम का अवैध भंडारण किया गया था। सूचना पर प्रशासन ने स्टॉक प्लॉट पर छापा मारा था और संबंधित कारोबारी पर दस लाख से अधिक की पेनल्टी लगाई थी। मामले में कारोबारी ने कुमांऊ आयुक्त के पास अपील दर्ज की थी, लेकिन कुमांऊ आयुक्त ने अपील को खारिज करते हुए बीते दिन कारोबारी पर अवैध खनन स्टॉक पर दस लाख तिरसठ हजार सात सौ छियासी रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर धनराशि जमा करने की हिदायत दी है। कमिश्नर की कड़ी कार्रवाई के बाद इस बार भी बिना रिनुअल स्टॉक करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द आला अधिकारी टनकपुर बनबसा में अवैध रूप से चल रहे खनन के स्टॉक पर छापा मारने की तैयारी कर रहे हैं।

Ad
Ad