जनपद चम्पावतटनकपुर

28 एकड़ में खनन का मामला # फर्जी हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिए जाने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। खनन के विवादित क्षेत्र 28 एकड़ में खनन किए जाने पर सहमति जताए जाने संबंधी एक ज्ञापन जो कुछ ग्रामीणों की ओर से आज एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को दिया गया, उस पर उचौलीगोठ व थ्वालखेड़ा के तमाम ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ज्ञापन में जिन ग्रामीणों की ओर से सहमति जताए जाने का जिक्र किया गया है, वह सब फर्जी हैं। कई ग्रामीणों का आरोप है कि ज्ञापन में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। तमाम लोगों ने ज्ञापन में दर्ज नामों पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कल इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच कराए जाने की मांग करेंगे। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि वे 28 एकड़ क्षेत्र में किसी भी हालत में खनन नहीं होने देंगे।