जनपद चम्पावतटनकपुर

28 एकड़ में खनन का मामला # ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उचौलीगोठ के विवादित 28 एकड़ खनन क्षेत्र में खनन को लेकर सहमति जताने संबंधी दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का आरोप लगाते हुए उचौलीगोठ के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पूरे मामले की जांच कर फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने से गांव में विवाद पैदा हो रहे हैं। इससे भविष्य में झगड़ा आदि भी हो सकता है। जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने एसडीएम से फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि उचौलीगोठ, गैड़ाखाली, थ्वालखेड़ा, नायकगोठ, शारदा चुंगी के लोग 28 एकड़ में खनन का पुरजोर विरोध करते हैं। उनका विरोध जारी रहेगा। ज्ञापन में गणेश महर, हेम जोशी, हुकम सिंह, राजू जोशी, आनंद बिष्ट, पुष्कर सिंह महर आदि के हस्ताक्षर हैं।