शारदा नदी में इस तारीख से शुरू होगा खनन, बैठक में हुए ये अहम निर्णय
टनकपुर। शारदा नदी में 25 जनवरी से खनन कार्य शुरू होगा। आरबीएम और पत्थर के दाम 56 रुपये प्रति क्विंटल तय हुए हैं। परिस्थिति को देखते हुए खनिज निकासी के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को हुई खनन कारोबारी और वाहन मालिकों की बैठकों में यह फैसला लिया गया।
शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन अध्यक्ष मनोज गुप्ता मन्नू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारोबारियों ने रायल्टी की दर घटाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का आभार जताया। यूनियन एवं स्थानीय स्टोन क्रशर संचालकों के बीच बनी सहमति के अनुसार 25 जनवरी से खनिज निकासी शुरू की जाएगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जीडी खुल्लर, दीपक जोशी, दीपक सिंह विट्ठल, करन सजवान, रवीश गड़कोटी, अमन सिंह, विशाल सिंह, नवीन जोशी, स्टोन क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल, अमित सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।
बता दें कि शारदा में खनन शुरू कराने के लिए वन विकास निगम ने पांच दिसंबर को उद्घाटन कर निकासी गेट खोल दिए थे लेकिन रायल्टी की दरों में भिन्नता के विवाद से खनन शुरू नहीं हो पाया। अब विवाद खत्म होने के बाद कारोबारी खनन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं।
वन विकास निगम के खनन प्रभारी देवेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि शारदा में खनन के लिए वन निगम पूरी तरह तैयार है। डाउन स्ट्रीम में दो निकासी गेटों पर पांच तौल कांटे लगाए गए हैं। कांटों पर कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट सिस्टम अपडेट किया जा चुका है।