मिथुन चक्रवर्ती : 35 साल बाद भी नहीं टूटा सुपरस्टार का ये रिकॉर्ड…
मुंबई। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। मिथुन को आगामी 8 अक्टूबर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज 30 सितंबर को अपने एक्स हैंडल पर इसका एलान किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि 74 साल के मिथुन हिंदी सिनेमा के एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने सिनेमा में एक से एक फिल्में की हैं। मिथुन बंगाली सिनेमा के भी स्टार हैं।
नेशनल अवार्ड की जीत से की शुरुआत
बॉलीवुड के पहले ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती इंडियन सिनेमा में 48 साल से एक्टिव हैं। तकरीबन पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में मिथुन ने कई हिट और फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से मिथुन ने सिनेमा को गले लगाया था। इस फिल्म से उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था और साथ ही बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था।
फ्लॉप फिल्मों के बाद ही हिट हैं मिथुन दा
मिथुन अपने लंबे फिल्म करियर में 270 फिल्में कर चुके हैं, जिसमें 180 फ्लॉप फिल्में शामिल हैं। वहीं, मिथुन ने लगातार 33 फिल्में फ्लॉप भी दी थीं। फिर भी मिथुन दा इंडियन सिनेमा में सुपरस्टार का टैग रखते हैं। मिथुन दा का नाम ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है।
35 साल बाद भी नहीं टूटा ये रिकॉर्ड
वैसे तो कई स्टार्स हैं, जिन्होंने एक साल में कई फिल्में बनाई हैं, लेकिन इस लिस्ट में मिथुन दा का नाम सबसे ऊपर है। मिथुन दा ने साल 1989 में 19 फिल्में लगातार की थीं। इस बात को 35 साल हो गये हैं और आज तक कोई भी सुपरस्टार उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।
जब ढह गया था मिथुन दा का स्टारडम
मिथुन ने 80 के दशक पर सिनेमा पर राज किया था। वहीं 90 के दशक में मिथुन की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से उनका करियर संकट में आ गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्म देने का भी रिकॉर्ड है। मिथुन ने 9 ब्लॉकबस्टर और 9 सुपरहिट फिल्में दी हैं।
मिथुन की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन ने अपने लंबे फिल्मी करियर से खूब पैसा कमाया है। बीते चुनावी हलफनामे के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये आंकी गई है। मिथुन के कार कलेक्शन में मर्सडीज बेंच ई क्लास, मर्सडीज, फॉर्च्यूनर, वॉक्सवैगन, इनोवा समेत कई कार शामिल हैं।