जनपद चम्पावतधर्म

लड़ीधूरा में मंदिर पुनर्निर्माण कार्य को देखने पहुंचे विधायक फर्त्याल, पांच देने की घोषणा, जिला पंचायत भी देगी पांच लाख

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर पुनर्निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। क्षेत्र के लोग श्रमदान कर मंदिर को भव्य रूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। रविवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने लड़ीधूरा पहुंच कर मंदिर पुनर्निर्माण के कार्य को देखा और श्रमदान में लगे लोगों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर बगौली भी मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर समिति के साथ बैठक कर विधायक ने कहा कि आज का युवा अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहा है। वहीं बाराकोट क्षेत्र के नवयुवक अपने क्षेत्र के बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ मिलकर मंदिर निर्माण में निस्वार्थ भाव से श्रमदान कर रहे हैं। यह हम सब के लिए प्रेरणा की बात है। उन्होंने मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय ने भी नव युवकों की पहल को संपूर्ण बाराकोट क्षेत्र के विकास हेतु सार्थक कदम बताते हुए जिला पंचायत से मेला क्षेत्र के विकास को पांच लाख रुपये देने की बात कही। विधायक ने मंदिर में श्रमदान कर रहे लोगों का मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगेंद्र कुमार जोशी एवं संचालन जगदीश सिंह अधिकारी ने की। इस अवसर पर मदन मोहन जोशी, उमेश्वर सिंह अधिकारी, ईश्वर सिंह अधिकारी, नवल किशोर जोशी, प्रदीप वर्मा, रमेश चंद्र जोशी, नवीन चंद्र जोशी, प्रदीप ढेक, नंदा बल्लभ जोशी, विनोद कुमार जोशी, नमन जोशी, रजनीश जोशी, हिमांशु जोशी, देवकीनंदन जोशी, जानकी जोशी, गंगा देवी, भागीरथी देवी, ओमप्रकाश अधिकारी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, लक्ष्मण राम आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व जितेंद्र सिंह अधिकारी के नेतृत्व में बाराकोट के नवयुवकों का दल श्रमदान हेतु प्रातः आठ बजे पहुंच गया था।

Ad