गुरु गोरखनाथ धाम में पंपिग पेयजल योजना का विधायक गहतोड़ी ने किया शुभारंभ, भंडारे का भी किया आयोजन
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश स्थित प्रसिद्ध गुरु गोरखनाथ मंदिर में पंपिंग पेयजल योजना का सोमवार को भंडारे के साथ शुभारंभ हुआ। योजना का लोकार्पण विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध धाम में भक्तों और स्थानीय लोगों को अब पेयजल की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि वे जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुरु गोरखनाथ धाम में पेयजल की समस्या अर्से से चली आ रही थी। इसी को देखते हुए इस धाम में पंपिंग योजना तैयार करने की कवायद शुरू की गई थी। योजना कुछ दिन पूर्व ही अस्तित्व में आई है। विधायक गहतोड़ी की ओर से रविवार रात मंदिर में जागरण का आयोजन कराया गया था। सोमवार को मंदिर में भंडारा लगाया गया। इसके साथ ही उन्होंने पंपिंग योजना का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर विधायक गहतोड़ी ने अपनी ओर से गोरखनाथ के महंत बाबा सोनू नाथ को के माध्यम से पांच लाख रुपये की भेंट प्रदान की। भंडारे में सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य संगीता महर ने की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, हरीश पांडेय, मोहन सिंह अधिकारी, महेश पंगरिया, श्याम नारायण पांडेय, मुकेश कलखुड़िया, शंकर खाती, मनोज तड़ागी, सुंदर बोहरा, हरीश जोशी, कृष्णानंद जोशी, दलीप महर, लक्ष्मी दत्त जोशी, कमल रावत, हरीश भट्ट, ललित मोहन पांडेय, गिरीश जोशी, कमल महर, कैलाश सिंह बोहरा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।