लड़ीधूरा महोत्सव का विधायक अधिकारी ने किया विधिवत शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने निकाली झांकी
चम्पावत। जनपद के विकासखंड बाराकोट में लड़ीधूरा महोत्सव 2025 के द्वितीय दिवस पर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लाक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य फरतोला योगेश चन्द्र जोशी ‘योगी’, जिला पंचायत सदस्य रैघाव मनीषा कालाकोटी द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों द्वारा छतरी चौराहे से रामलीला मंचन बाराकोट तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गयी और मंच अपनी प्रस्तुति दी गयी।
सांस्कृतिक झांकियों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट, एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैघांव, सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, राजकीय इंटर कालेज बाराकोट, राजकीय इंटर कालेज बरदाखान, राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़, विवेकानन्द विद्या मंदिर पम्दा आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि लडीधूरा महोत्सव में विभिन्न शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगितायें व सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव 02 अक्टूबर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कल शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, मेंहदी, विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता एवं देर रात्रि तक सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
इस मौके जिला पंचायत सदस्य फरतोला योगेश चन्द्र जोशी ‘योगी’, जगदीश सिंह अधिकारी, दुर्गेश जोशी, नवीन जोशी, रमेश जोशी, महेंद्र अधिकारी, विनोद जोशी, विनोद अधिकारी, किशोर जोशी,रजत वर्मा,ऋतेश कुमार वर्मा, सुनील वर्मा, राजू अधिकारी, दीनू अधिकारी, राजेन्द्र अधिकारी, दीनू अधिकारी, नमन जोशी, रजनीश जोशी, राहुल जोशी, शुभम नाथ, ललित मोहन जोशी, सौरव नाथ आदि उपस्थित रहे।