जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र खेतीखान निवासी मोहित बने एफआरओ
टनकपुर। चम्पावत जिले के खेतीखान निवासी व मां पूर्णागिरि तहसील में स्थित जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र मोहित देउपा ने यूकेपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक पाई है। वह (एफआरओ) फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बने हैं। मोहित ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद विद्या मंदिर से ग्रहण की। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट से टॉप रैंकिंग के साथ 12वीं की पास की। इसके बाद उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून से B.tech की डिग्री हासिल की। फिर वे मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर बरे। इंजीनियरिंग कॉलेज तुला इंस्टीट्यूट देहरादून में अस्सिटेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं भी दीं। डिफेंस में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा पास कर वे बेंगलुरु में रक्षा मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। उसके बाद कल देर शाम यूके पीसीएस परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल कर (एफआरओ) फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बने हैं। मोहित की सफलता पर उनके परिजनों के साथ ही साथियों व लाइब्रेरी के सहयोगियों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी मोहित को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं। मोहित के पिता गिरिराज सिंह देउपा खेती किसानी करते हैं और माता नीलावती देवी गृहिणी हैं। मोहित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के अलावा बड़े भाई रोहित देउपा, दादा राजेंद्र देउपा और uksssc में परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया को दिया है।