क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी में मोहित पचौली के हत्यारोपियों को ग्रामीणों ने धुना, पुलिस ने बचाया, वीडियो देखें

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी में 28 वर्षीय युवक मोहित पचौली को उसके ही तीन साथियों ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि चारों में शराब पीने के बाद विवाद हो गया। उसके बाद तीनों ने मोहित की हत्या कर उसका शव कस्बे में ही अंग्रेजी शराब की दुकान के पुराने टिन शेड में छिपा दिया। आरोपियों ने जब पुलिस को शव बरामद कराया तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने हत्यारोपियों पर हमला बोल दिया और जमकर धुना। पुलिस ने उन्हें किसी तरह ग्रामीणों के कोप का भाजन होने से बचाया।
गौरतलब है कि बिसारी गांव का युवक मोहित पचौली (28) पुत्र नवीन चंद्र पचौली 23 सितंबर को अचानक लापता हो गया था। घर वालों और परिजनों ने उसे सभी जगहों पर खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने 29 सितंबर को मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई। पाटी थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट ने बताया कि संबंधित प्रकरण में मोहित की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई। जिसके आधार पर नीरज सिंह बिष्ट (22) से शुक्रवार देर शाम तक पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर कमल सिंह मेहता (27) को उसके घर जौलाड़ी व तीसरे आरोपी यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू (19) को उसके घर कमलेख से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे चारों नीरज सिंह बिष्ट की अल्टो कार में लोहघाट से नशे में पाटी की ओर आ रहे थे। कार में ही कहासुनी हो गई। सभी में हाथापाई हुई। इस दौरान मोहित पचौली बेहोश हो गया। पाटी पहुंचने पर कमल मेहता जिस डंपर को चलाता था, उसमें मोहित की लाश को रख दिया और अल्टो वाहन चालक नीरज बिष्ट रात को अल्टो लेकर कूंण चला गया। सुबह मोहित को मरा हुआ पा कर यशपाल और कमल घबरा गए। इसकी नीरज को फोन पर सूचना दी गई और लाश के साथ डंपर को सिन्टी चौराहे तक लाया गया। वहां से कंधे में रख कर 100 मीटर दूर वन विभाग की चौकी के पास बने अस्थायी शराब के ठेके के अंदर डाल दिया। शनिवार को तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने शव बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 व 34 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर, हत्याकांड से पाटी क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है। करीब एक सप्ताह से टिन शेड में पड़े होने से काफी खराब हो गई थी।

Ad
Ad