अल्मोड़ानवीनतम

बंदर ने नगदी रखे बैग पर किया ‘हाथ साफ’, पुलिस ने खोज निकाला

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। चितई मंदिर में नगदी रखे बैग पर एक बंदर ने हाथ साफ कर लिया। इससे बैग स्वामी सहित अन्य लोग सकते पर आ गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैग बंदर से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की।
मामला शुक्रवार सुबह का है। नितिन पंत नाम के व्यक्ति गले में बैग टांगकर मंदिर परिसर में अपने काम में जुटे हुए थे। एकाएक एक बंदर उन पर झपट्टा मार दिया। इससे वह गिर पड़े। बंदर ने मौका पाकर बैग पर हाथ साफ कर लिया। बंदर बैग को लेकर यहां-वहां टहलने लगा। नितिन से बैग में 20 हजार रुपये होने की बात अन्य लोगों को बताई। लोगों ने बंदर से बैग पाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन बंदर नहीं माना और बैग लेकर यहां वहां दौड़ता रहा। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन सहित अन्य पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बंदर को घेरने का प्रयास किए, लेकिन बंदर सभी को चकमा देते रहा। काफी देर तक बंदर और अन्य लोगों के बीच चोर-पुलिस का खेल चलता रहा। आखिरकार एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर से बैग बरामद कर लिया गया। बैग में रखे 20 हजार रुपये सुरक्षित मिलने से नितिन पंत ने राहत की सांस ली। नितिन ने पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों का आभार जताया।

Ad