जनपद चम्पावत

चम्पावत में बनेंगी आधा दर्जन से अधिक पार्किंग, जाम के झाम से मिलेगी निजात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही पालिका प्रशासन भी लगातार कार्य कर रही है। अब पालिका ने बाजार में वाहनों के दबाव को कम करने के लिए नगर क्षेत्र के आसपास आधा दर्जन से अधिक अस्थाई पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। मंच तामली के वाहनों के लिए कनलगांव में अस्थाई पार्किंग बनाने का कार्य शुरू हो गया है। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि पालिका ने आधा दर्जन से अधिक सरकारी जमीनों को चिन्हित किया है। जहां पर छोटी छोटी पार्किंग बनाई जा रही हैं। इन पार्किंग में बाहर से आने वाली जीप टैक्सियों को खड़ा कराया जाएगा। जिससे बाजार में वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों की दिक्कतें कम होंगी।

Ad