चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मां नंदा सुनंदा महोत्सव 28 से, बैठक कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर में होने वाले मां नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियों तेज हो गई हैं। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बालेश्वर मंदिर में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक ें अब तक संपन्न गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई।

मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस वर्ष 28 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित होने वाले नंदा सुनंदा महोत्सव के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि 28 अगस्त को देव स्नान के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा, जबकि 29 अगस्त को कलश यात्रा, विद्यालय झांकियां और अन्य पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 अगस्त को अपराह्न 4 बजे कदली वृक्ष आमंत्रण के लिए नागनाथ की ओर प्रस्थान किया जाएगा। विशेष रूप से 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक दोपहर में विभिन्न विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सुलेख, पेंटिंग, निबंध, ऐपण, मेहंदी, फैंसी ड्रेस और सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। सांय काल में भव्य आरती और भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जो सांय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी।
बैठक में महोत्सव की तैयारी के लिए विद्यालय प्रतियोगिता समिति, पूजा-पाठ समिति, अतिथि स्वागत समिति, वित्त प्रबंधन समिति, माइक संचालन समिति, भजन मंडली समिति, सोशल मीडिया समिति, भंडारा व्यवस्था समिति और युवा टीम का गठन किया गया। समितियों के माध्यम से महोत्सव का संचालन सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक किया जाएगा।
31 अगस्त को प्रातः 6 बजे कदली वृक्ष का आगमन होगा, जिसके बाद प्रतिमा प्रतिष्ठा और रात्रि में मध्यरात्रि पूजन आयोजित किया जाएगा। 2 सितम्बर को पूर्ण आहुति के साथ हवन और विशाल डोला यात्रा का आयोजन बालेश्वर मंदिर से जीआईसी चौक होते हुए मुख्य बाजार, ग्यालीसेरान, नागनाथ मंदिर और पुनः बालेश्वर मंदिर तक किया जाएगा। 3 सितम्बर को विशाल भंडारा आयोजित होगा, जो सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का अवसर प्रदान करेगा । 4 सितम्बर को लकी ड्रॉ की घोषणा के साथ महोत्सव का समापन होगा।

बैठक में उपाध्यक्ष विकास शाह, मुख्य संरक्षक देवी लाल वर्मा, शंकर दत्त पाण्डेय, सचिव रवि पटवा, महंत पवन गिरी, कमल गिरी गोस्वामी, निर्मल पांडे, हरीश तड़ागी, मुक्तेश वर्मा, विमल शाह, आनंद सिंह अधिकारी, शिवम पटवा, आदित्य पांडे, यथार्थ वर्मा, यश वर्मा, कमल पटवा, संतोष कुमार पांडे, नीरज जोशी, प्रखर वर्मा, मयूख चौधरी, बसंत वर्मा, रोहित खारवाल, सुनील गड़कोटी, नरेश जोशी, सनी वर्मा, भगवत शरण राय, संजय कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad