नवीनतम

प्रेमी संग फरार चार बच्चों की मां: इसी महीने होनी है बड़ी बेटी की शादी, घर से जेवर और नकदी भी साथ लेकर गई

ख़बर शेयर करें -

मंगलौर। बेटी की शादी के लिए रखे जेवर और एक लाख रुपये लेकर चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। 10 दिन बाद उसकी बेटी की शादी होनी थी। महिला के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। महिला की तीन बेटियां और एक बेटा है। महिला की बड़ी बेटी की शादी 14 दिसंबर को होनी है। लड़की की शादी के लिए घर में सोने, चांदी के जेवर और एक लाख रुपये रखे हुए थे। घर में रखे रुपये और जेवर लेकर महिला शनिवार रात प्रेमी के साथ फरार हो गई। रात भर महिला के घर नहीं आने पर परिजनों ने तलाश की। महिला के नहीं मिलने के बाद रविवार को पुलिस में तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।

Ad