चम्पावत में मोटर मैकेनिक के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हुई

चम्पावत। नगर के मोहल्ला तल्ली मादली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मोटर मैकेनिक का बेटा था। वह अपने कमरे में बेसुध पड़ा मिला था। परिजन उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सितारगंज निवासी मोटर मैकेनिक जाकिर अली बीते कुछ वर्षों से चम्पावत में रह रहा है। वह तल्ली मादली में एक गैराज में काम करता है। जाकिर का 30 वर्षीय बेटा यूनुस घर पर ही पिता का हाथ बंटाता था। यूनुस सोमवार दिन भर कमरे में सोया था। देर शाम परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह बेसुध था। परिजन रात करीब दस बजे उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया है कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने परिजनों से पूछताछ के आधार पर बंताया कि यूनुस को कभी-कभी दौरे पड़ते थे।

