चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर हुई माउंटेन बाइकिंग रैली

Ad
ख़बर शेयर करें -

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई रैली, प्रतिभागियों में दिखा खासा उत्साह

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग चम्पावत के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 07 नवम्बर को एमटीबी ईको राइड (माउंटेन बाइकिंग रैली) का आयोजन किया गया।

Ad

रैली जिला पर्यटन कार्यालय चम्पावत से प्रारंभ होकर जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, टी गार्डन एवं जीआईसी मार्ग से होते हुए मुख्य बाजार मार्ग के रास्ते पुनः पर्यटन कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान चम्पावत की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। आयोजन में स्थानीय युवाओं सहित 15 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन रियल एडवेंचर संस्था द्वारा किया गया।


रैली के समापन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी दिनेश डीगारी, सभासद रोहित बिष्ट सहित आयोजक दल के विनोद गहतोड़ी, रजत जोशी, सुनील जोशी,रियल एडवेंचर के संस्थापक आशीष जोशी,आनंद, हेमंत तोपाल, खीमानंद जोशी, मोहित कुमार एवं योगेश सिंह बिष्ट की उपस्थिति रही।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं में साहस और आत्मविश्वास का विकास होता है, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नई पहचान और गति मिलती है।