चंपावतनवीनतम

चम्पावत : भारी बारिश के बीच खेतीखान में मकान की दीवार ढही, परिवार के लोग बाल बाल बचे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद में रविवार को दिन भर हुई बारिश के दौरान खेतीखान क्षेत्र के ग्राम सुजानगांव में एक आवासीय मकान की दीवार गिर गई। हादसे में परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। सभी लोगों ने भाग कर जान बचाई। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। प्रभावित परिवार ने फिलहाल पड़ोसी के मकान में आसरा​ लिया है।

पाटी विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू देऊ ने बताया कि रविवार को बारिश से खेतीखान क्षेत्र की ग्राम पंचायत के सुजानगांव तोक में नाथ सिंह का मकान की एक दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 11 बजे परिवार के लोगों को मकान गिरने का एहसास हुआ। इस पर सभी लोग घर से बाहर आ गए। इसी दौरान मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा, भाजपा नेता विजय देउपा, ग्रामीण नरेंद्र सिंह बोहरा, नवीन बोहरा, डिगराज बोहरा आदि ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।