उत्तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, शीत लहर से ठिठुरे लोग, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम ने रविवार को करवट बदलती और रात में बर्फबारी हो गई। इसी के साथ ही ठंड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं केदारनाथ सहित राज्य के पर्वतीय इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। चम्पावत व लोहाघाट में भी आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। आईएमडी ने आज भी राज्य के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। रविवार को कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता के साथ ही कुमाऊं के चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह मौसम साफ रहा। वहीं चम्पावत में सुबह से ही बादल छाए रहे। जिससे मौसम ने करवट बदली। शाम होते-होते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही। उत्तरकाशी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल हर्षिल में सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद उठाया। चकराता बाजार और लोखंडी में भी बर्फबारी हुई। मसूरी और देहरादून सहित कम ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे निचले क्षेत्रों में शीतलहर से ठंड बढ़ गई है।
वहीं चम्पावत में भी आज सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और उसके बाद हल्की बर्फारी हुई। चम्पावत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र मायावती आश्रम, हिंगला देवी, क्रांतेश्वर, खेतीखान, झुमाधुरी, मानेश्वर आदि क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली।
आज इन जिलों में होगी बारिश : मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है।
और बढ़ेगी ठंड : उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई स्थानों पर बूंदाबादी भी हो रही है। पर्वतीय इलाकों में बादलों के कारण आज सुबह पाला नहीं गिरा है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। राज्य के कई इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे चल रहा है। लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पा रहे हैं।