चम्पावत : एनएच पर छोटे वाहनों की दोनों ओर से आवाजाही शुरू
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर प्वाइंट स्वांला से राहत की खबर है। आज मंगलवार 9 सितंबर से छोटे वाहनों की पहाड़ और मैदान दोनों तरफ आवाजाही शुरू हो गई है। 7 सितंबर से स्वांला से मलवा साफ करने के बाद सिर्फ चम्पावत की ओर से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जीप-कार आदि) को ही जाने की इजाजत थी। टनकपुर की ओर से पहाड़ की ओर आने के लिए सूखीढांग-डांडा-मीडार और अमोड़ी-सिप्टी मार्ग का रूट तय किया गया था।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक एनएच पर स्वांला की स्थिति में सुधार होने पर आज 9 सितंबर से चम्पावत से टनकपुर और टनकपुर से चम्पावत की ओर आने वाले छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। वहीं टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ की अड़चन को भी दूर कर लिया गया है। पौने 11 बजे से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू होने के साथ ही पूर्णागिरि धाम की ओर आवाजाही शुरू हो गई है। यह मार्ग आज मंगलवार सुबह से बंद था।
