सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे हुए समाजवादी, अखिलेश यादव ने मंच पर किया स्वागत

उत्तर प्रदेश में सातवें यानी आखिरी चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीट पर इस चरण में मतदान होना है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ही ली। आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मयंक का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व आईएएस अफसर फतेहबहादुर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। अखिलेश यादव ने कहा कि इन दोनों नेताओं के आने से सपा और मजबूत होगी।
