जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आयोजित हुआ समाज कल्याण विभाग का बहुउद्देशीय शिविर, तमाम लोगों ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में आयोजित समाज कल्याण विभाग के बहुउद्देशीय शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करते विधायक कैलाश गहतोड़ी।

टनकपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से जीजीआईसी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक कैलाश गहतोड़ी व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने किया। विधायक गहतोड़ी ने समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा आम जनमानस के समस्त कार्यों को सहजतापूर्वक किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तरह के शिविरों का आयोजन प्रशंसनीय है। शिविर में समाज कल्याण विभाग के 25 वृद्धावस्था पेंशन, 12 विधवा पेंशन, 26 दिव्यांग पेंशन, 28 UDID कार्ड, 11 तीलू रौतेली पेंशन, 08 कृत्रिम अंग स्वीकृत किये गए। शिविर में पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास, उद्योग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विधिक सेवा प्राधिकारण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर जनमानस को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 58 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, बीडीओ कमल किशोर पांडेय, पिंकी आर्या तहसीलदार पूर्णागिरी, मीनाक्षी भट्ट श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डॉ. बीएस जंगपागी सीवीओ चम्पावत आदि अधिकारी मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग से जितेन्द्र चन्द, द्वारिका शर्मा, हिमांशु उप्रेती, दीपक गहतोड़ी, बसन्त कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। शिविर का समापन डॉ० एसएस ऐरी एवं डॉ.दीप्ती जोशी द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के अनिल जोशी आदि ने दिव्यांगजनों का सहयोग किया।

टनकपुर में आयोजित समाज कल्याण विभाग के बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने को उमड़ी भीड़।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड