मुन्नी देवी उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य नामित
टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर 10 कार्की फॉर्म निवासी मुन्नी देवी को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य नामित किया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी। बुधवार को सचिव शैलेश बगौली एवं अपर सचिव एमएस सेमवाल के हस्ताक्षरयुक्त जारी पत्र में आमबाग कार्की फॉर्म निवासी मुन्नी देवी पत्नी सुरेश कुमार को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है।
मुन्नी देवी को सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। आपको बता दें सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मुन्नी देवी के पति सुरेश कुमार एनएचपीसी बनबसा से 31 अगस्त 2024 को डिप्टी मैनेजर एचआर विभाग के पद से सेवानिवृत हुए हैं। मुन्नी देवी को सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार बृजवाल, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसडीएम आकाश जोशी, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सभासद शैलेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रीता कलखुड़िया सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
