टनकपुरनवीनतम

संगीत विद्यालय टनकपुर ने बनाया अपना पन्द्रहवां वार्षिक उत्सव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। संगीत विद्यालय टनकपुर ने अपना पन्द्रहवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। बसंत पंचमी के दिन विद्यालय में जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि नवल किशोर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कोमल रौतेला ने राग यमन पर … गाइए गणपति जग वंदन, लोकगायक बासू चौड़ाकोटी ने राग मालकौंस पर …हे स्वर की देवी तुम्हें प्रणाम, पं अनिल पालीवाल ने वीणा वादिनी वर दे …ज्योति उप्रेती ने दैणी है जाए मां सरस्वती, लक्षिका जोशी ने …हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां, रश्मि चौहान ने …ज्योति कलश छलके आदि भजनो की प्रस्तुति दी। अन्य बच्चों ने तबला वादन, गायन आदि में सुंदर प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन बासू भाई ने किया। नीरज कापड़ी, सौरभ पालीवाल, दिनेश हनेरी ने तबला ढोलक पर और प्रत्यक्ष भंडारी ने की बोर्ड पर संगत दी। प्रबंधक अनिल पालीवाल ने बताया कि वे प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संबद्ध शास्त्रीय संगीत के इस विद्यालय को पिछले पन्द्रह वर्षों से चला रहे हैं और वर्तमान में उनके पास सौ से अधिक छात्र छात्राएं संगीत की अनेक विधाएं सीख रहे हैं। इस मौके पर चेतना बवाना, आदर्श जोशी, नैन्सी गुप्ता, कनक महर, सिद्धि, विकास कुमार, भुमिका भट्ट, गुफरान अली, नमन धामी, दीक्षा, अनन्या पुजारी, अजय देउपा, सनसाई सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।