सांगीतिक अभियान जरूरी है, लेकिन फूहड़ता से बचना जरूरी है : डॉ. पंकज उप्रेती

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के कैरियर काउंसिलिंग सेल और सांस्कृतिक परिषद की ओर से होली का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने करते हुए सबको होली की बधाई दी।



कैरियर काउंसिलिंग के मुख्य वक्ता संगीतज्ञ डॉ. पंकज उप्रेती ने कहा हमारे लोक का शास्त्र विशाल है। इसी से शास्त्रीय विधा की गणना होती है। डॉ. उप्रेती ने कहा कि संगीत विधा से कैरियर के अनगिनत रास्ते हैं। इसके अलावा म्यूजिक थैरेपी से रोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने संगीत को ललित कलाओं में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि लोक की जड़ में सांगीतिक अभियान जरूरी है, लेकिन फूहड़ता से बचना जरूरी है। महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद के भव्य होली आयोजन पर स्टाफ व छात्र छात्राओं ने होली गीतों से समा बांधा। शिवांगी व साथियों ने प्रस्तुति दी.. ‘मत डालो रंग गुलाल लाल’, रचना, शीतल व साथियों ने प्रस्तुति दी… ‘होली के दिन खेले फाग सखी री’। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल शाहिद, डॉ. सुनील कुमार कटियार, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुषमा मकर, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. किरन दानू, डॉ. सुल्तान सिंह, डॉ. मीनाक्षी जोशी, डॉ. विजय डालाकोटी, मयंक पंत, राजेन्द्र सिंह, पंकज पांडेय, दिनेश चंद सहित तमाम लोग मौजूद थे।
