उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

प्रांतीय अधिवेशन के लिए नगेंद्र जोशी नियुक्त किए गए मुख्य संयोजक, सभी 13 जिलों के लिए प्रभारी भी बनाए गए

ख़बर शेयर करें -

17 व 18 जून को चम्पावत में आयोजित होना है एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन अधिवेशन

चम्पावत। आगामी 17 व 18 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में आयोजित होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन के लिए संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने नगेंद्र जोशी को मुख्य संयोजक नियुक्त किया है। संगठन की चम्पावत इकाई के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी के नेतृत्व में सभी मिनिस्ट्रियल कार्मिक अधिवेशन की तैयारी में जुट गए हैं।

प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक नगेंद्र जोशी।

अधिवेशन के सफल आयोजन को सभी 13 जिलों के अलग-अलग प्रभारी के साथ-साथ अनेक समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के लिए आशुतोष पाल व प्रवीण बिष्ट, बागेश्वर के लिए सोबन सिंह बोहरा व संदीप सिंह मेहता, चम्पावत के लिए शुभम जोशी व गौरव गोस्वामी, नैनीताल के लिए लोचन कुमार त्रिपाठी व शिवेंद्र चौधरी, पिथौरागढ़ के लिए गौरव जुकारिया व नवल कालाकोटी, उधम सिंह नगर के लिए प्रभाकर दीक्षित व अमर कुमार, चमोली के लिए वीरेंद्र सिंह पंवार व नितिन कुमार, देहरादून के लिए महेंद्र नाथ व भानु प्रकाश सती, हरिद्वार के लिए सूरज बिष्ट व इंद्रजीत लामियान, रुद्रप्रयाग के लिए लोकेश जोशी व निखिल गड़कोटी, पौड़ी के लिए मुकेश जोशी व हेमंत कुमार, टिहरी के लिए हैदर अली व सार्थक सक्सेना एवं उत्तरकाशी के लिए दीपक कुमार व मनोहर लाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा गणेश दत्त जोशी को स्थल संयोजक एवं गौरव जुकरिया को सह स्थल संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सलाहकार समिति, मंच सज्जा समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, जलपान एवं भोजन समिति, आमंत्रण समिति, आय व्य्य समिति, यातायात एवं पार्किंग समिति, मंच संचालन समिति, अनुशासन समिति, महिला समन्वय समिति का गठन भी किया गया।

अध्यक्ष नगेंद्र जोशी द्वारा बताया गया की प्रथम बार जनपद में आयोजित हो रहे अधिवेशन के लिए सभी कार्मिक अत्यधिक उत्सुक हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए सहयोग की अपील की है। अधिवेशन में प्रदेश के लगभग 2500 से अधिक सदस्यों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। प्रतिभागियों की आवासीय व्यवस्था मां पूर्णागिरि कॉलेज आफ एजुकेशन चम्पावत में की गई है।

Ad