नैनीताल खबर : पेयजल योजना के फिल्टर टैंक में मरे मिले 14 बंदर

नैनीताल जिले के कोटाबाग विकास खंड की चार ग्राम पंचायतों के 15 तोक में रहने वाले करीब 12 हजार लोगों को सप्लाई किए जा रहे पानी के टैंक में 14 बंदर मरे मिले। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है। हालांकि पता चलते ही पानी निकालकर टैंक की सफाई करा दी गई। इधर, प्रशासन ने मामले में जांच बैठा दी है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बजूनियाहल्दू पेयजल योजना से बजुनियाहल्दू, मूसाबंगर, पतलिया आदि गांवों की 12 हजार की आबादी को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। यहां बोर नदी से पानी आता है। इस फिल्टर प्लांट में बंदर डूबकर मर गए। घरों में बदबूदार पानी आने पर ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट में जाकर देखा तो वहां 14 बंदर टैंक में डूबे हुए थे। ग्रामीणों ने जलसंस्थान के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मरे हुए बंदरों को टैंक से निकाला। उसके बाद पानी निकालकर टैंक की सफाई कराई। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना दो दिन पहले की है।
