नवीनतमनैनीताल

नैनीताल एसएसपी ने रात में बदल दिए कई चौकी प्रभारी, 21 दरोगाओं का तबादला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कल देर रात करीब दो दर्जन उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। आरटीओ चौकी की जिम्मेदारी एक बार फिर संजीत कुमार राठौड़ को सौंपी गई है।


कप्तान ने देर रात निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस की तबादला लिस्ट जारी की। उपनिरीक्षक पंकज जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर से पुलिस लाईन नैनीताल, उपनिरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर, महिला उपनिरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी आरटीओ से थाना खनस्यूं, उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौड़ थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना वनभूलपुरा, महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या थाना लालकुआं से थाना बेतालघाट, महिला उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट से थाना लालकुआं, उपनिरीक्षक हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूंगी से थाना मुखानी, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी राजपुरा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा, उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी एसओजी, अपर उपनिरीक्षक दान सिंह मेहता वाचक व0पु0अधी0 से थाना मल्लीताल, उपनिरीक्षक मु0 आसिफ खान एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन, निरीक्षक पूरन राम आगरी प्रभारी एफएफयू से वाचक व0पु0अधी0, उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी एफएफयू से पीआरओ व0पु0अधी0, उपनिरीक्षक दीवान सिंह ग्वाल एसआईएस से प्रभारी चौकी आम्रपाली, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी रामगढ़, उपनिरीक्षक बालकृष्ण आर्य प्रभारी चौकी क्वारब से एफएफयू, महिला अपर उपनिरीक्षक गोविन्दी टम्टा पुलिस लाईन से चौकी क्वारब, उपनिरीक्षक विजय सिंह मेहता वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी, उपनिरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट बनाए गए हैं।

Ad