नवीनतमनैनीताल

नैनीताल एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, सैनी फिर रामनगर व मलिक हल्द्वानी के कोतवाल बने, एसओजी प्रभारी समेत कई दरोगा भी बदले

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात चार निरीक्षकों समेत डेढ़ दर्शन उपलब्ध निरीक्षकों कौन तबादले किए हैं। एसओजी प्रभारी समेत कई थानाध्यक्ष बदल दिए हैं। निरीक्षक अरूण कुमार सैनी पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर, निरीक्षक हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक उमेश कुमार मालिक प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी, निरीक्षक हेम चन्द्र पंत पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है। उप निरीक्षक विजय पाल प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी, उपनिरीक्षक अनीस अहमदप्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह बिष्टथानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल, उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया, अपर उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर हल्द्वानी से थाना भीमताल, उपनिरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर हल्द्वानी, उप निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी, उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलड़ी, उप निरीक्षक अरूण सिंह राणा थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी, महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम, महिला उपनिरीक्षक लता खत्री–थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी, उप निरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव, उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट बनाए गए हैं।