जनपद चम्पावत

राष्ट्रीय राजमार्ग: टनकपुर से बेलखेत तक यातायात के लिए खुली सड़क

Ad
ख़बर शेयर करें -

भारी बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह मलवा आने से यातायात बाधित है। एनएच की ओर से मलवा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। जो लगातार कार्य कर रही हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर से बेलखेत के बीच आए मलवे को हटा लिया गया है। टनकपुर से बेलखेत तक रोड यातायात के लिए सुचारू हो गई है। उधर भारतोली के पास आया मलवा भी हटा लिया गया है।

Ad
एनएच के किलोमीटर में 100 स्वाला-अमोड़ी के मध्य मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुला।
पिथौरागढ़ रोड पर भारतोली के समीप मलवा हटाया गया। यातायात सुचारू हो गया है।
Ad