चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार की प्रात: महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान करके परिसर की साफ सफाई कराई गई। उसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा प्रांगण में पौधों के आसपास द्वारा छटाई करके उसे एकसार किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी तथा समस्त प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। स्वयंसेवी प्रियंका तथा सविता द्वारा उत्तराखंड का खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया गया। बौद्धिक सत्र का मुख्य विषय तनाव प्रबंधन रहा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पीएचसी टनकपुर से चिकित्सा अधिकारी डॉ. मानवेन्द्र शुक्ला व डॉ. भारती रहीं। कार्यक्रम में पंकज पांडे द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने भी साथ देकर भागीदारी की। हर्षित शर्मा तथा दीपक बेलवाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विचार रखे गए। बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा मकर द्वारा किया गया| डॉ. मानवेंद्र शुक्ला द्वारा तनाव प्रबंधन हेतु व्यायाम करने पर जोर दिया गया तथा स्व को महत्व देते हुए विभिन्न प्रकार की क्रियाओं पर बल दिया गया।

पूर्व दिवस में तनाव प्रबंधन पर कराई गई पोस्टर प्रतियोगिता में बीकॉम पंचम सेमेस्टर से अंजलि तथा अनीशा ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर से रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से मुस्कान ने चौथा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से डॉ. विमल जोशी द्वारा खूबसूरत कविता की प्रस्तुति दी गई। जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को जोड़ते हुए सकारात्मक होने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के संगीत आचार्य द्वारा तनाव प्रबंधन में संगीत के महत्व को समझाया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर के कटियार द्वारा तनाव प्रबंधन पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई। जिसमें उन्होंने तनाव के कारण व बचाव पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। योगाचार्य मदन सिंह व द्वारा छात्र-छात्राओं को योग करवाकर तनाव हटाने की जानकारी दी गई। डॉ. भारती द्वारा किशोरावस्था में होने वाले तनाव पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में अब्दुल शाहिद खान, सुमन कुमारी, पंकज उप्रेती, सुल्तान सिंह, विमल जोशी, ब्रह्मानंद, विजय डालाकोठी, किरण दानू, होशियार सिंह, चेतन जोशी, मीनाक्षी जोशी, मदन सिंह एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।