नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का निधन, कैंसर से हार बैठे जिंदगी


13 सालों से लगातार चल रहे सब टीवी के धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे, लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था। मगर वो कैंसर से उबर नहीं पाए। वो मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे।

