नवीनतम

रोडरेज मामले में सजा काट कर पटियाला जेल से कल बहार आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू

ख़बर शेयर करें -

रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को रिहा हो जाएंगे। रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने खुद 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। इससे पहले भी 26 जनवरी 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू के बहार आने की खबर सामने आयी थी लेकिन पंजाब कैबिनेट में गणतंत्र दिवस से पहले रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था।

जिसकी वजह से सिद्धू के समर्थकों को मायूस होना पड़ गया था। मिली हुई सुचना के अनुसार शनिवार को यानि 1 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को होनी तय हो जाई है। सिद्धू के रिहाई की खबर को उनके ट्वीटर से ट्वीट कर के भी बताया गया है। इस खबर को सुन कर नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं।