तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, पीएमएलए की विशेष अदालत ने दिया फैसला
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने तड़के ही दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके घर पर छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया गया है कि तकरीबन छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नवाब मलिक को हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया, ‘कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा !!’
छगन भुजबल बोले- मलिक को फंसाया गया
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि नवाब मलिक को ईडी ने गलत तरह से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में कई सालों तक 1992 बम धमाका मामला चला, जिसमें बहुत लोगों को फांसी और सजा हुई थी। उस मामले में नवाब मलिक का नाम कहीं नहीं आया था। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में कल मंत्रालय के पास स्थित गांधी जी के पुतले के पास हमारे मंत्री और परसों हमारे कार्यकर्ता पूरे तालुका में प्रदर्शन करेंगे। नवाब मलिक ने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए उनका इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। एमवीए की सरकार गिराने के लिए केंद्र सरकार ऐसी हरकतें कर रही है।
तीन मार्च तक की ईडी की हिरासत में भेजा
पीएमएलए की विशेष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को तीन मार्च तक की ईडी की हिरासत में भेज दिया है। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।
ममता ने किया शरद पवार को फोन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार से बात करके समर्थन जताया।