मनहूस खबर # रात को बरात पहुंची सुबह नव विवाहिता मरी मिली
चम्पावत। कोरोना काल में एक और मनहूस खबर आ रही है। रविवार को टनकपुर की एक कन्या का विवाह हुआ और पाटी स्थित ससुराल पहुंचने के बाद सोमवार सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पाटी के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं चम्पावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल ने मौका मुआयना किया। मायके से परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है। दो मई को पाटी के पास के तोली गांव निवासी प्रदीप जोशी की बरात टनकपुर गई। एक दिनी बरात रविवार रात को पाटी वापस आ गई। सब लोग खुश थे। जश्न का माहौल था, लेकिन सोमवार सुबह वधू चांदनी अचेत थी। आननफानन परिजन चांदनी को पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आभाष सिंह ने जांच के बाद चांदनी को मृत घोषित किया। इस घटना से खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर चम्पावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल ने सोमवार दोपहर मौका मुआयना कर नवविवाहिता के पति और अन्य संबंधियों से पूछताछ की। तहसीलदार ने कहा कि नवविवाहिता के मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गई। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायके वालों को ससुरालियों पर किसी तरह का शक नहीं है। कोरोना संक्रमण के पहलू की भी जांच करने की बात कही गई है।