टनकपुरनवीनतम

टनकपुर के नवागत एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। श्री पूर्णागिरि तहसील टनकपुर के नवागंतुक एसडीएम सुंदर सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए। धाम पहुंचने पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी व अन्य पदाधिकारियों ने मां पूर्णागिरि की चुनरी ओढ़ाकर एसडीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मां पूर्णागिरि धाम में 31 दिसंबर व नववर्ष पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर चर्चा की गई। समिति की मांग पर एसडीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बिजली, पानी, सड़क सहित सभी कार्य दुरस्त किए जाएंगे। बाद में एसडीएम ने तहसील पहुंचकर अभिलेखों की जांच कर कर्मचारियों की बैठक ली। कर्मचारी को आवश्यक दिशा ​निर्देश देने के साथ ही जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि कल कल तहसील सभागार में समस्त सामाजिक संगठनों और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

पूर्णागिरि धाम पहुंचने पर नवागत एसडीएम सुंदर सिंह का स्वागत करते मंदिर समिति के पदाधिकारी।
Ad