चम्पावत में आयोजित हुआ भाजयुमो का नवमतदाता सम्मेलन, सांसद अजय टम्टा ने किया संबोधित
चम्पावत। भारतीय जनता युवा मोर्चा चम्पावत इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हो रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। हमारे एक वोट की ताकत से ही आज नया भारत बन रहा है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि नए मतदाताओं का चुनाव में अहम योगदान रहता है। मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कहा कि युवाओं को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसे रूप में करना चाहिए कि जिससे देश का विकास हो सके। संचालन जिला मंत्री विकास गिरी ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा नेता सतीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रोहित बिष्ट, जिला मंत्री दीवान बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, ललित देउपा, बालम सिंह बोहरा, अजय नरियाल, जिला आईटी संयोजक मन्नू जोशी सहित तमाम नवमतदाता मौजूद रहे।