जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

नव वर्ष 2023 : मां पूर्णागिरि धाम में पहुंचने लगे हैं श्रद्धालुओं, बंदरों का आतंक बना चिंता का विषय

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर देश के सुविख्यात मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भाड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्णागिरि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। वहीं, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा इस बार भी मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है। मां पूर्णागिरि क्षेत्र में बंदरों का भी आतंक छाया हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसको लेकर मंदिर समिति से जुड़े लोग चिंतित हैं।
कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत टनकपुर से मुख्य मंदिर तक 6 सेक्टर बाटे गए हैं। जिसमें मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, बूम, ठुलीगढ़ और टनकपुर क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा अन्य जिलों से एक प्लाटून पीएससी, 12 दरोगा, 60 महिला पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं।
मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा भी मां पूर्णागिरि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपने स्तर से भी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन द्वारा मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, यातायात, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इस समय मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल के ब्रह्मदेव में भी श्रद्धालुओं जा रहे हैं। इसी वह से ब्रह्मदेव में खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

Ad

मंदिर क्षेत्र में चार किमी हिस्से में बंदर ही बंदर है। मंदिर समिति के स्वयं सेवक मुख्य मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को बंदरों से सचेत करते हैं। पंडित संजय तिवारी, पूर्णागिरि

बंदरों के उत्पात से यहां पर हर कोई परेशान है। कुछ माह पूर्व वन विभाग द्वारा बंदरों के लिए पिंजरे लगाए गए थे। ऐसे ही पिंजरे और लगा जाने चाहिए। पंडित गिरीश पांडेय

Ad