नवीनतमराजनीति

ईडी ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित शराब घोटाले के मामले में 10वां समन देने पहुंची। इसके बाद खबर आई कि उनसे पूछताछ हो सकती है। फिर पता चला की सीएम के घर की तलाशी ली जा रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और तत्काल सुनवाई की मांग की।

इधर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे मंत्री सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनसे जुड़े लोगों का फोन नहीं लग रहा है। हमें लगता है कि उनका फोन जब्त हो गया है। आवास के बाहर भारी बंदोबस्त है। हमें लगता है कि आज रात को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी बहुत छोटी पार्टी है, लेकिन भाजपा को हमसे डर लगने लगा है। यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।


दूसरे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज ही हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है, केजरीवाल की याचिका पर। जिसका जवाब ईडी को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में दो घंटे के अंदर ईडी केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई। किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो उनके विचारों को नहीं। हम न झुकेंगे न बिकेंगे, हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे। इसके अलावा तीसरी मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया तो पूरी दिल्ली सड़क पर निकलेगी।

सीएम केजरीवाल के घर के आसपास धारा 144 लागू और फोन जब्त

ईडी की जांच के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर नेता, मंत्री और कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं सीएम केजरीवाल का फोन भी जब्त कर लिया है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी सीएम आवास के बाहर पहुंची हैं। जहां पहले से भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद हैं। मेयर शैली ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी। जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है। यह निंदनीय है।हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं है। आगे के इरादे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का दावा, गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी सीएम आवास पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं। इसलिए वे उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं।

Ad