चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वाला डेंजर जोन में 10 घंटे बंद रहा एनएच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गुरुवार रात से लगातार हुई बारिश के चलते जिले की कई सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। 29 अगस्त को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दिनभर बंद रहा। टिपनटॉप में भी एनएच सुबह से बंद रहा। ​जहां पर से मलवा देर शाम को हटा लिया गया। अमरूबैंड 52 मिनट (शाम को 3.33 बजे से शाम 4.25 बजे तक) बंद रहा। जबकि सबसे बड़ा डेंजर स्पॉट स्वांला 10 घंटे बाद शाम 4.20 बजे खुला जरूर, मगर महज 25 मिनट बाद फिर से मलबा आने से रोड बंद हो गई।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबा आने से फिर से रोड 4.45 बजे बंद हो गई। स्वांला व टिपनटॉप से मलबा हटाने के लिए लगातार काम किया गया। लेकिन बीच-बीच में पहाड़ी से अवरोध आने से दुश्वारी होती रहीं। शाम को मलवा हटा लिया गया। अलबत्ता बाटनागाड़ के पास बंद पूर्णागिरि (टनकपुर ककरालीगेट ठुलीगाड़) सड़क को लोक निर्माण विभाग ने अपरान्ह को खोल दिया। पुलिस विभाग ने बंद सड़कों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। SP अजय गणपति ने बेवजह यात्रा करने से बचने, वर्षा या भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने एवं अति आवश्यक होने पर यात्रा शुरू करने से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी लेने की लोगों से अपील की है।

Ad