एनएच अपडेट # स्वाला के पास मलवा आने से एनएच पर लगा जाम, सौ से अधिक वाहन फंसे
चम्पावत। बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से स्वाला के पास एनएच पर भारी मलवा आ गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया। जाम में उसमें डेढ़ सौ से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया है कि चौकी चल्थी क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में बस्तिया से सूखीढांग तक मार्ग वर्तमान तक सभी प्रकार के यातायात( दो पहिया, चारपहिया व् भारी वाहनों) के लिए सुचारू है, परंतु दिनांक बुधवार की रात करीब 10 बजे वर्षा के कारण अमोड़ी स्थित तुलसी होटल से 500 मीटर आगे चम्पावत की ओर मार्ग पहाड़ों से मलवा आने के कारण बंद हो गया है। जिस कारण चम्पावत से टनकपुर की और आने वाला यातायात (08 प्राइवेट बसे, 76 ट्रक व् कैंटर (आर्मी ड्यूटी से वापसी) व् 10 प्राइवेट वाहन व कुल 150 व्यक्ति (चालक/परिचालक व् यात्री) जाम में फसे हुए हैं। इसके अतिरिक्त स्वाला, धौन, झालागुड़ी व सिंयाडी बैंड भी मालवा आने के कारण बंद हो चुका है। देर रात्रि से तीव्र वर्षा जारी है व विगत 72 घंटों से चल्थी क्षेत्र में विधुत व्यवस्था ⚡भी बाधित है। तीव्र वर्षा के कारण मलवा हटाने का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है। चौकी चल्थी क्षेत्रान्तर्गत तीव्र बारिश प्रारम्भ होने के कारण टनकपुर-चम्पावत मार्ग (NH-09) के विभिन्न संवेदनशील स्थानों यथा आठवां मील, अमरु बैंड, सिंयाडी, झलागुड़ी बैंड, कठोल, बेलखेत, अमोडी, स्वाला – चैनेज़106 ) में पहाड़ों से बोल्डर गिरने का खतरा है व् तीव्र वर्षा के कारण होने वाले भूस्खलन से उक्त मार्ग का भी अवरुद्ध होना सम्भावित है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विशेष कार्य होने पर एनएच का उपयोग करें। कहा है कि रोड के बंद होने और खुलने की जानकारी फ़ोन द्वारा 05965230607 से ली जा सकती है।