जनपद चम्पावतटनकपुरस्वास्थ

दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने शुरू किया कार्यबहिष्कार, टनकपुर में पूर्व विधायक भी बैठे धरने पर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत / टनकपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एनएचम कर्मियों ने आज से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। एनएचम कर्मी लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ दिए जाने, असम की तरह 60 वर्ष तक सेवा का लाभ दिए जाने, एनएचएम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त किए जाने एवं वर्तमान में आउटसोर्सिंग से अनुबंधित कर्मचारियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं। आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसको लेकर एनएचएम कर्मियों ने मंगलवार से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। वे केवल इमरजेंसी ड्यूटी ही करेंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो वे 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार पर चले जाएंगे। इस दौराने वे इमरजेंसी ड्यूटी का भी ​बहिष्कार करेंगे। टनकपुर में एनएचएम कर्मी संयुक्त चिकित्सालय परिसर में धरने पर बैठे। उनकी मांगों के समर्थन में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी आदि भी धरने पर बैठे। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि एनएचएम कर्मियों को शीघ्र ही स्थाई कर्मचारी के रूप में नियुक्ति कर देनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में आउटसोर्सिंग को पूरी तरह से बन्द कर देना चाहिए। कहा कि एनएचएम कर्मी अपने वेतन और नौकरी के प्रति लगातार चिंतित हैं। जिससे इनकी कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड