भाई की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया था नितिन, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया
रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि के तमिंड गांव के नितिन रावत का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है। नितिन का मंदिर जाते समय अचानक गुलदार से सामना हो गया था। इस समय उसके साथ उसका भाई भी था। 18 वर्षीय नितिन ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ अपनी बल्कि अपने भाई की जान भी बचा ली। स्थानीय जन प्रतिनिधियों नितिन की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है। राज्य से बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली को जिन बच्चों के नाम भेजे गए हैं, उनमें रुद्रप्रयाग जिले के नितिन, पौड़ी गढ़वाल के आयुष ध्यानी व अमन सुंदरियाल शामिल हैं।
राज्य बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई 2021को नारी देवी चंडिका मंदिर महायज्ञ में जाते समय रुद्रप्रयाग तमिंड गांव के नितिन झाड़ू तोक के पास पानी के स्रोत से पानी पीने लगा। इस बीच उसका बड़ा भाई भी कुछ आगे निकल गया। तभी पहले से घात लगाकर बैठा गुलदार नितिन पर झपट पड़ा। गुलदार ने नितिन को तीन मीटर नीचे धकेला और फिर उस पर झपटा। गुलदार से संघर्ष में उसके दोनों पंजों को पकड़ लिया था। लहूलुहान होने के बावजूद नितिन अपने जीवन के लिए संघर्ष करता रहा। इस बीच उसका भाई भी वहां पहुंचा और गुलदार पर पत्थर फेंके। इस बीच गुलदार नितिन को छोड़कर उसके भाई की ओर दौड़ पड़ा। नितिन के हाथ एक छड़ी लगी, जिसे उसने गुलदार पर तेजी से घुमाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो गुलदार भाग गया। इस तरह नितिन व उसके भाई की जान बच गई। नितिन के इस अदम्य साहस पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों ने प्रसंशा की है। साथ ही राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए नाम भेजे जाने पर इसे जिले के लिए गौरव बताया।