जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में संयुक्त सर्वे पूर्ण हुए बगैर अतिक्रमण को लेकर नहीं होगी कोई कार्यवाही : डीएम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को तहसील सभागार में रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को प्रभावितों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में सुना। इस दौरान प्रभावितों की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रभावितों द्वारा अपना पक्ष रखते हुए अतिक्रमण के संबंध में अपनी समस्या रखी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित स्थानीय लोगों को अवगत कराया कि रेलवे भूमि का संयुक्त सर्वे राजस्व विभाग तहसील टनकपुर एवं रेलवे द्वारा किया जा रहा है। बिना सयुंक्त सर्वे पूर्ण हुए कोई भी कार्यवाही अतिक्रमण के संबंध में नहीं होगी। मानसून के मद्देनजर भी अतिक्रमण नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि भूमि का सर्वे का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि वैधानिक प्रक्रिया के तहत ही कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुल 10 वाद माननीय न्यायालय में दर्ज थे। जिसमें से 5 का निस्तारण न्यायालय द्वारा कर लिया गया है। शेष 5 वाद अभी न्यायालय में लंबित हैं। जिलाधिकारी ने कहा की जो भी कार्यवाही होगी न्यायिक प्रक्रिया का पूर्ण पालन करके ही होगी।
उन्होंने संयुक्त सर्वे करने के साथ ही बिना संयुक्त सर्वे तथा बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण करे किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के भी निर्देश सम्बन्धितों को दिए। बैठक के दौरान ऐसे भी प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में आए जिसमें कुछ व्यक्तियों के पक्के भवन हैं, लेकिन उन्होंने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर किराए में लगाए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित है। ऐसों के खिलाफ सर्वे कार्य के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा जनता भी महत्वपूर्ण है। साथ ही रेलवे भी महत्वपूर्ण है। इसलिए जनहित को देखते हुए नियमानुसार कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवार उप जिलाधिकारी टनकपुर कार्यालय के संपर्क में रहें। यदि किसी भी रेलवे अतिक्रमण प्रभावित परिवारों के पास किसी प्रकार के कोई भूमि संबंधित अभिलेख या दस्तावेज हैं, तो वह प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत द्वारा भी भूमि अतिक्रमण के संबंध में बात रखी गई। बैठक में उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राहुल कुमार सिंह समेत अतिक्रमण प्रभावित परिवार आदि उपस्थित रहे।