चम्पावत : सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना के तहत नोडल व शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त
चम्पावत: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में कैशलेस सड़क दुर्घटना पीड़ित योजना 2025 के सशक्त एवं प्रभावी क्रियान्वयन को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद चम्पावत में अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
इस क्रम में अपर जिलाधिकारी चम्पावत जयवर्धन शर्मा को योजना का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे जिले में इस योजना के समग्र संचालन, समन्वय एवं निगरानी के दायित्व का निर्वहन करेंगे। वहीं, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्य को इस योजना के अंतर्गत शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वे योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान के लिए उत्तरदायी होंगे। यह योजना सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को बिना किसी वित्तीय बाधा के त्वरित और कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। इससे आपात स्थिति में उपचार में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा तथा पीड़ितों को समय पर चिकित्सकीय सहायता प्राप्त हो सकेगी। जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि इन नियुक्तियों से योजना का जनपद में सुगठित, पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा, जिससे सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित राहत मिल सकेगी।
